logo

यूपी बोर्ड 10वी 12वी कक्षा के परिणाम की तिथि घोषित यहाँ से देख पाएंगे सबसे पहेले रिजल्ट

महुली सोनभद्र-रिपोर्ट ( नितेश कुमार)उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहा है छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी उम्मीद की जा रही है कि 15 अप्रैल तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है रिजल्ट जारी होने से पहले एक दिन पहले बोर्ड तिथि और समय का ऐलान करेगा यूपी बोर्ड छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जाएगा.55 लाख से अधिक छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्दट का इंतजार है। इस साल 10वी कक्षा में 15,71,184 लड़कों और 13,76,127 लड़कियों सहित 29,47,311 छात्र है और इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,12,806 लड़कों और 11,48,076 लड़कियों सहित 25,77,997 छात्र है। जिन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है.

318
11292 views